दो बाइको की टक्कर में तीन घायल हॉस्पिटल में तीनों की हालत गंभीर हॉस्पिटल में नही स्ट्रेचर व्यवस्था परिजनों को हाथों में लेकर जाना पड़ता है हॉस्पिटल स्टाफ नही देता ध्यान
फिरोजाबाद जिले के थानां सिरसागंज क्षेत्र के नेशनल हाईवे गांव धातरी के पास दो बाइको की टक्कर में तीन लोग घायल हो घायल को लेकर परिजन हॉस्पिटल लाये तो घायलों को लाने को हॉस्पिटल स्टाफ स्टेचर नही खींचता परिजनों या पुलिस साथ आये तो पुलिस और परिजनों को खींचना पड़ता है या फिर हाथों में लेकर जाना पड़ता है फोर्थ क्लास कर्मचारियों पर स्टेचर से मरीज लाने को समय नही है
About Author
Post Views: 192