फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र मोहमदाबाद के समीप एम्बुलेंश खड़े ट्रक से टकराई,5 लोग हुये घायल,इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, एम्बुलेंश डेड बॉडी लेकर आगरा से फ़िरोज़ाबाद के लिए आ रही थीं
वीओ – मामला है थाना टूंडला क्षेत्र के मोहमदाबाद कट के समीप का, जहाँ आगरा से फ़िरोज़ाबाद जा रही एम्बुलेंश कार खड़े ट्रक से टकरा गयी हादसे में एम्बुलेंश सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुये है, मोके पर पहुंची पुलिस ने एबुलेश की मदत से घायलों इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, बताया जाता है फ़िरोज़ाबाद निवासी बाबूद्दीन नामक ब्यक्ति अपनी माँ की डेड बॉडी को लेकर परिवार के साथ आगरा से प्राइवेट एम्बुलेंश आ रहा था, इसी दौरान खड़े ट्रक से टकराने से हादसा हो गया, घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है
About Author
Post Views: 211