सराहनीय कार्य थाना टूण्डला दिनांक 25-09-2023 जनपद फिरोजाबाद ।

थाना टूण्डला , सर्विलांस व SOG टीम द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अर्न्तजनपदीय गिरोह का किया गया पर्दाफाश ।

 गिरोह का सरगना धर्मवीर जाट उर्फ देव चौधरी अपने साथी के साथ कई घटनाओं के चोरी के माल सहित गिरफ्तार ।
 अभियुक्तगण के विरूद्ध भिन्न-भिन्न जनपदो में दर्जनों मुकदमें हैं दर्ज ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद मे चोरी व लूट की घटानाओं कोअं जाम देने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला, सर्विलांस व SOG पुलिस टीम की मदद से जनपद में लगातार ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना धर्मवीर जाट उर्फ देव चौधरी पुत्र हुकम सिंह नि0 जबाहरपुरम नगला अलवतिया थाना जगदीशपुरा आगरा मूल निवासी गांव गुढा थाना किरावली आगरा को साथी अवनीश यादव उर्फ रोहित पुत्र उदय सिंह निवासी हिमांयुपुर नगला पचिया थाना दक्षिण मूल निवासी नगला महुआ थाना उसराहार जनपद इटावा को चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में ट्रांसफार्मर से निकाला गया तांबा बरामद हुआ । मौके से गिरोह के दो साथी अंनेक चाहर पुत्र मुकेश नि0 ग्राम सरसा थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा व आशीष उर्फ आशू पुत्र इन्द्रजीत निवासी 5ए/28 प्रेमनगर थाना शाहगंज जनपद आगरा अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये ।जिनकी तलाश जारी है । गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ की जा रही है । अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष उचित कार्यवाही हेतु पेश किया जायेगा ।

घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 07.08.2023 को एफएम गार्डन सिटी व दिनांक 13.08.2023 को प्रकाशानन्द कालोनी हाइवे सिटी थाना क्षेत्र टूण्डला में अभियुक्तगणों के द्वारा ट्रांसफार्मर को तोडकर तांबे का तार व कोइल की चोरी की घटानाओं को अंजाम दिया गया था जिनके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 626/2023 धारा 379/427 भादवि व म0अ0सं0 709/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुए थे । जिनके अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा तत्काल प्रभाव से तीन टीमों का गठन किया गया था टीमों के द्वारा अभियुक्तगण के बारे में लगातार सुरागरसी पतारसी की जा रही थी जिसके आधार पर अभियुक्तगण को ट्रैक किया गया । दिनांक 24.09.2023 को अभियुक्तगण चोरी किये माल को झाडियों से निकालकर बेचने की फिराक में आये हुए थे जहाँ पर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण धर्मवीर जाट उर्फ देव चौधरी (गिरोह का सरगना) पुत्र हुकम सिंह नि0 जबाहरपुरम नगला अलवतिया थाना जगदीशपुरा आगरा मूल निवासी गांव गुढा थाना किरावली आगरा को उसके साथी अवनीश यादव उर्फ रोहित पुत्र उदय सिंह निवासी हिमांयुपुर नगला पचिया थाना दक्षिण मूल निवासी नगला महुआ थाना उसराहर जनपद इटावा को चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में ट्रांसफार्मर से निकाला गया तांबा बरामद हुआ । मौके से गिरोह के दो साथी अंनेक चाहर पुत्र मुकेश नि0 ग्राम सरसा थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा व आशीष उर्फ आशू पुत्र इन्द्रजीत निवासी 5ए/28 प्रेमनगर थाना शाहगंज जनपद आगरा फरार जिनकी तलाश जारी है गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान —-दिनांक 24.09.2023 समय 21.20 बजे – प्राइमरी स्कूल नगला हरिशचन्द्र के पास बाईपास पर थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. धर्मवीर जाट उर्फ देव चौधरी (गिरोह का सरगना) पुत्र हुकम सिंह नि0 जबाहरपुरम नगला अलवतिया थाना जगदीशपुरा आगरा मूल निवासी गांव गुढा थाना किरावली आगरा उम्र 38 वर्ष
2. अवनीश यादव उर्फ रोहित पुत्र उदय सिंह निवासी हिमांयुपुर नगला पचिया थाना दक्षिण मूल निवासी नगला महुआ थाना उसराहर जनपद इटावा उम्र 32 वर्ष

फरार अभियुक्तगण –
1. अंनेक चाहर पुत्र मुकेश नि0 ग्राम सरसा थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा
2. आशीष उर्फ आशू पुत्र इन्द्रजीत निवासी 5ए/28 प्रेमनगर थाना शाहगंज जनपद आगरा

आपराधिक इतिहास अभि0 धर्मवीर जाट उर्फ देव चौधरी –
1. मु0अ0सं0 362/2020 धारा 147/160/307/323/504/506 भादवि थाना जगदीशपुरा नगर कमिश्नरेट आगरा ।
2. मु0अ0सं0 110/2021 धारा 380/411/457 भादवि थाना सिकन्दरा नगर कमिश्नरेट आगरा ।
3. मु0अ0सं0 163/2021 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना सिकन्दरा नगर कमिश्नरेट आगरा ।
4. मु0अ0सं0 26/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जैतपुर पूर्वी कमिश्नरेट आगरा ।
5. मु0अ0सं0 35/2021 धारा 380/457 भादवि थाना फतेरपुर सिकरी पश्चिमी कमिश्नरेट आगरा ।
6. मु0अ0सं0 278/2022 धारा 380/411/413/457 भादवि व 136 वि0अधि0 थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 585/2022 धारा 380/411/413/457 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 623/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 577/2022 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
10.मु0अ0सं0 626/2023 धारा 379/427/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
11.मु0अ0सं0 709/2023 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
12.मु0अ0सं0 985/2023 धारा 379/427/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभि0 अवनीश यादव-
1. मु0अ0सं0 173/2020 धारा 380/457 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 212/2020 धारा 188/269/270 भादवि व 3 महामारी अधि0 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद।
3. मु0अ0सं0 475/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 484/2020 धारा 342/392/411/457 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 511/2016 धारा 394/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 523/2016 धारा 380/411/457 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 524/2016 धारा 380/457 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 546/2016 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 547/2016 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 308/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
11. मु0अ0सं0 626/2023 धारा 379/427/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
12. मु0अ0सं0 709/2023 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
13. मु0अ0सं0 985/2023 धारा 379/427/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

विवरण पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्तगण-
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हमारा एक गिरोह है तथा हम सब मिलकर के ट्रांसफार्मर खोलकर उसमें से ताबें के तार व ताबें की कोइलो को निकाल लेते है हम चलती बिजली पर भी लाइन फाल्ट करके ट्रांसफार्मर को खोल लेते है हम लोग ट्रांसफार्मर की चोरियों में पहले भी जेल जा चुके है कल हम थाना टूण्डला क्षेत्र से चोरी किये माल को बेचने के लिये आये थे कि पुलिस नें पकड लिया ।

बरामदगी का विवरण-
1.चार बोरे (बंडल) ताबें का तार वजनी करीब 155 किग्रा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. .प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
2. उ0नि0 श्री नितिन त्यागी प्रभारी SOG जनपद फिरोजाबाद मय टीम ।
3. उ0नि0 श्री विपिन कुमार प्रभारी सर्विलांस सैल जनपद फिरोजाबाद मय टीम ।
4. व0उ0नि0 विकास कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
5. उ0नि0 सुधीर कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
6. हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
7. हैका0 737 राजकुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
8. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
9. का0 1330 सुरजीत कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
10. का0 155 अंशुल तेवतिया थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
11. चालक का0 धर्मेन्द्र थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
12. चालक है0का0 अजीत सिंह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh