फ़िरोज़ाबाद मीठ की दुकानें चलाने वाले लोग सरकार की आदेशों की उड़ा रहे हैं धज्जियां
मीठ कारोबारियों को नही है शासन प्रशासन का नही भय
मीठ की दुकानों से वार्ड नबर 70 की जनता हुई परेशान
मामला फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर के क्षेत्र नगला वरी शीतल का रोड का है पूरा मामला
शासन से आदेश आने के अनुसार भी प्रशासन नहीं कर रहा है कड़ी कार्यवाही
थाना रसूलपुर के क्षेत्र नगला बरी के जगह-जगह पर कोई मीट की दुकान है गंदगी का लगा है गलियों में अंबर
गंदगी हो जाने के कार्ड क्षेत्र के पार्षद ने प्रशासन से लगे कार्यवाही की गुहार
अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन इस कदम को उठाकर क्या कार्यवाही करता है यह तो आने वाला समय तय करेगा
About Author
Post Views: 164