फरिया क्षेत्र के दादनपुर में दोस्त ने दोस्त की गोली मारकर की हत्या
फ़िरोज़ाबाद के फरिहा क्षेत्र के गांव दादनपुर इलाके में दोस्त ने दोस्त पर ताबड़ तोड़ गोलिया बरसा कर उतारा मौत के घाट, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
मामला है गांव दादन लपुर क्षेत्र का, शुक्रबार की देरशाम करीव साढ़े 6 बजे गांव में उस बक्त सनसनी फेल गयी,जब पूरन सिंह नामक ब्यक्ति को उसके दोस्त नरेश ने फोन करके बुलाया, उसके बाद गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, घटना से इलाके में दहशत ब्याप्त हो गयी है,आरोपी मोके से फरार हो गया, घटना की प्रष्ठभूमि साफ नहीं हो सकी है, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी, मृतक ब्यक्ति पिलम्बर कार्य करता था, और बजीरपुर का निवासी बताया जा रहा है।
About Author
Post Views: 178