औचक निरीक्षक थाना खैरगढ अपडेट दिनाँक 21-09-23 जनपद फिरोजाबाद !! 📌📌

SSP FIROZABAD द्वारा दिनाँक 20-09-2023 की रात्रि में थाना खैरगढ का औचक निरीक्षण कर निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गयेः-

🟪 1-श्रीमान डीजीपी महोदय उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार प्रत्येक जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत थाना क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर लगवाये गये सीसीटीवी कैमरे तथा थाना/चौकी पर वीडियो वॉल से जोड़कर उनकी सतत निगरानी कराने के दिशा-निर्देश दिये गये हैं ।

🟩 2-ऑपरेशन कन्वेक्शन के तहत थाना स्तर से प्रभावी पैरवी कराते हुए अधिक से अधिक मामलों में सजा दिलाने हेतु समीक्षा की गई ।

⬛ 3-अवैध मादक तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में भी तस्करों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

🟪 4-आदतन अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रशीट ओपन करते हुए उन पर कडी निगरानी रखी जाए ।

🟨 5-जिलाबदर एवं गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर निगरानी रखी जाए ।

🟫 6-सी प्लान के तहत बीट आरक्षी द्वारा अपनी-2 बीट के ग्रामों में सम्भ्रांत व्यक्तियों के पास कॉल कर ग्राम के बारे में जाना जाए । अगर कोई किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त है तो उसके विरूद्ध समयबद्ध कार्यवाही की जाए ।

🟩 7-बीट सूचना को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बीट आरक्षी द्वारा अपनी-2 बीट बीट क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले ग्रामों में छोटी से छोटी घटना में बीट अंकित करायी जाए । तत्पश्चात निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाये ।

🟤 8-ऑपरेशन पहचान एप के माध्यम से समस्त लूटेरे / चोरो को तस्दीक कर उनके बारे में लगातार निगरानी की जाये ।

🟣 9-मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को समस्त महिला सम्बन्धी हेल्प लाइन नम्बरों एवं साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया के बारे में जागरुक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है ।

🔵 10-जनपद मे चलाये जा रहे नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के अन्तर्गत अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले सभी पेट्रोल पम्पो पर बीट आरक्षी / हल्ला प्रभारी /चौकी प्रभारी / थाना प्रभारी के नाम और मो0न0 लिखवाने तथा नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान सम्बन्धी फ्लैक्श लगवाकर आमजनों को लगातार जागरुक करें और यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करायें ।

🟢 11-अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु चलाये गये विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्कर / शराब तस्कर एवं जुआ/ सट्टा लगाने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

🟠 12- थानों पर प्रभावी जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करें ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh