फिरोजाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज के टीवी चेस्ट एवम श्वास रोग विभाग के सीढ़ियों के ऊपर बनी छत का प्लास्टर गिरा मरीजों के तीमारदारों के आई चोट,साइड में होकर किया बचाव।
फिरोजाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज प्रांगण में बने टीवी चेस्ट एवं श्वास विभाग में उस समय मरीजों के तीमारदारों के मन में भय बैठ गया जब इस विभाग की सीडीओ के ऊपर बनी छठ का प्लास्टर अचानक से गिर गया इस समय तीन लोग महिला पुरुष अपने मरीज के पास सीढ़ियों पर चढ़कर जा रहे थे तभी छत का प्लास्टर गिर गया जिसमें एक महिला बबीता के कंधे में थोड़ी चोट आई और वही एक पुरुष के भी चोट आई है जिन्होंने साइड में होकर अपनी जान बचाई मरीज के तीमारदारों को कहना है कि आगे भी उनको भय है की फिर से कहीं प्लास्टर न गिर जाए और किसी को चोट आये।
About Author
Post Views: 212