नाले की सफाई के नाम पर उजाड़ दिए गरीबो के आशियाने मुख्यमंत्री के आदेश गरीबो झुग्गी झोपड़ी बालो को परेशान न किया जाय लेकिन बड़े बड़े धन्ना सेठ नाले पर कब्जा पक्के अतिक्रमण कर रखे उन्हें छेड़ा नही सड़क किनारे झोपड़ियो में रह रहे बेहद गरीब लोहपीटने बाले पत्थर खोटने बालो के आशियाने पर चला बुलडोजर
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के रेलवे स्टेशन रोड हॉस्पिटल के पास झुग्गी झोपड़ी डाल कर जीवन यापन करने बाले लोहपीटने पत्थर खोटने बालो के आशियाने पर नगर पालिका ने बुलडोजर चलाया जबकि इसी नाले पर पक्के अतिक्रमण कर रखे दुकानों का निर्माण कर लिया उनके खिलाफ कभी कार्यवाही नही हुई लेकिन इन गरीबों के आशियाने तोड़ कर बेघर कर दिया गया स्थानीय लोगो ने कड़ा विरोध किया
About Author
Post Views: 186