थाना एका पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त भूरा को अवैध असलहा मय कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना एका पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक वारन्टी अभियुक्त भूरे खां को एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ ग्राम मढा खेरिया से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना एका पर मु0अ0सं0 359/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1-भूरे खां पुत्र ईश मोहम्मद निवासी मढा खेरिया थाना एका जिला फिरोजाबाद ।

अभियुक्त भूरे खां का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 359/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एका फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 69/2014 धारा 307/429 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना एका फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 192/2014 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना एका फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 352/2014 धारा 307 भादवि थाना एका फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 791/2014 धारा 379 भादवि थाना एका फिरोजाबाद ।

बरामदगी –
1. एक अदद तमंचा 315 बोर ।
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष अंजीश कुमार सिंह थाना एका फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 मुनेश कुमार चौकी प्रभारी सुराया थाना एका फिरोजाबाद ।
3. है0का0 554 राधेश्याम थाना एका फिरोजाबाद ।
4. का0 1290 अनिल कुमार थाना एका फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh