थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा नाजायज चरस/गांजा के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1- वसीम को 355 ग्राम नाजायज चरस व अभियुक्त 2- लल्ला उर्फ सज्जाद को 03 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण वसीम व लल्ला उर्फ सज्जाद उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर क्रमशःमु0अ0सं0 537/23 व मु0अ0सं0-538/23 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

बरामदगी का विवरण –
• अभियुक्त वसीम के बरामद —355 ग्राम चरस ।
• अभियुक्त लल्ला उर्फ सज्जाद—-03 किलो 400 ग्राम गांजा

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण –
वसीम पुत्र नईम खाँ निवासी लालपुर मंडी मौमीन नगर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0-164/18 धारा 392/411 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 537/23 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण –
लल्ला उर्फ सज्जाद पुत्र सिराजुद्दीन निवासी कमला देवी स्कूल के पीछे किशन नगर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद आपराधिक इतिहास ।
1.मु0अ0सं0 273/11 धारा-457/380/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 276/11 धारा-25/27 ए एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0-277/11 धारा-18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0-349/11 धारा-2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0 85/11 धारा 394 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0-525/16 धारा-110 जी सीआरपीसी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
7.मु0अ0सं0-108/17 धारा-3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
8.मु0अ0सं0-127/19 धारा-401/411/414 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
9.मु0अ0सं0 278/19 धारा 394/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 -15/21 धारा 302/394/411/34 भादवि सिकन्दरा आगरा ।
11.मु0अ0सं0 119/21 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना सिकन्दरा आगरा ।
12.मु0अ0सं0 209/21 धारा-379/411 भादवि थाना शमशाबाद आगरा ।
13.मु0अ0सं0-129/19 धारा-4/25 ए एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
14.मु0अ0सं0 538/23 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद
1. उ0नि0 श्री शिव सेवक वाजपेई थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री सुनील थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
3. एचसी 1023 मौ0 आफताब थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद
4. कां0 1169 रामगोपाल थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
5. का0 1576 पवन कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh