फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफावाद क्षेत्र मे माता पिता की डांट फटकार से क्षुब्ध होकर एक किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान,परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराये अस्पताल से घर ले गये
मामला है आशफाबाद इलाके का, गुरुबार की देरसाम करीव साढ़े 6 बजे इलाके में उस बक्त सनसनी फेल गयी, जब 15 बर्षीय पूजा नामक किशोरी ने कमरे के अंदर फांसी लगा ली, घटना की जानकारी होते ही परिजन जिला अस्पताल लेकर आये जहाँ चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराये घर ले गये, बताया जाता है किसी बात को लेकर माता पिता ने किशोरी को डांट फटाकर लगाई थीं
About Author
Post Views: 181