बूढ़ा नहर में डूबे युवक का गाँव बलरई के पास नहर में मिला
फ़िरोज़ाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के भूड़ा नहर में डूबे ब्यक्ति का शव गांव बलरई के पास नहर से बरामद हुई, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -गुरुबार की दोपहर करीव 12 बजे पुलिस ने गांव बलरई के समीप नहर से एक ब्यक्ति के शव को बरामद किया है, पुलिस ने मृतक ब्यक्ति की पहचान फ़िरोज़ाबाद निवासी तरुण अग्रवाल के रूप में की गयी है, बताया जाता है तरुण ने मंगलबार की रात भूड़ा नगर में छलांग लगायी थी, पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, प्रथम दृश्यया सुसाइट बताई जा रही है।
About Author
Post Views: 344