फ़िरोज़ाबाद के सरकारी अस्पताल के OPD रूम से अज्ञात बदमाशों ने दो AC चोरी किये, घटना से मचा हड़कंप, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ /मामला है फ़िरोज़ाबाद के सरकारी अस्पताल का, जहाँ अज्ञात बदमाशों ने बाल रोग विभाग के रूम में लगे दो AC चोरी कर बारदात को अंजाम दिया है, घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन को बुधबार की सुबह करीव 9 बजे हुई है, मामले को लेकर पुलिस थाना उत्तर में केश दर्ज करा दिया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है, बताया जाता है OPD रूम की खिड़की को तोड़कर बारदात को अंजाम दिया गया है
About Author
Post Views: 248