थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा जूआ खेलने वाले अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में विगत माह में चलाये जा रहे अभियान के तहत जुआ खेलने वाले 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व बरामदगी 11100 रूपये व 52 ताश पत्ते के साथ थाना खैरगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जूआ अधिनियम का मुकदमा 281/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।अभियुक्तगण 1.धर्मवीर 2.विजयपाल 3.उदयवीर 4. विष्णुदयाल को गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः- 1.धर्मवीर पुत्र जगत सिंह 2.विजयपाल पुत्र सुम्मेर सिंह 3.उदयवीर पुत्र नरसिंहपाल 4. विष्णुदयाल पुत्र श्यामचरम निवासीगण ग्राम दरिगपुर थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगीः- 11100/- व 52 ताश के पत्ते ।

*आपराधिक इतिहास –*1. धर्मवीर पुत्र जगत सिंह निवासी दरिगपुर थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
1.मु0अ0स0 149/2015 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना खैरगढ ।
2.मु0अ0स0 07/2018 धारा 302/307/323/504/506 भादवि थाना खैरगढ ।
3.मु0अ0स0 281/2023 धारा 13 जूआ अधिनियम थाना खैरगढ ।
2. विजयपाल पुत्र सुम्मेर सिंह निवासी दरिगपुर थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
1.मु0अ0स0 281/2023 धारा 13 जूआ अधिनियम थाना खैरगढ ।
3.*उदयवीर पुत्र नरसिंहपाल निवासी दरिगपुर थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।*
1. मु0अ0स0 281/2023 धारा 13 जूआ अधिनियम थाना खैरगढ ।
4. विष्णुदयाल पुत्र श्यामचरम निवासीगण ग्राम दरिगपुर थाना खैरगढ ।
1. मु0अ0स0 281/2023 धारा 13 जूआ अधिनियम थाना खैरगढ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार मिश्रा,थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 अमित कुमार त्यागी थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद
3. उ0नि0 अनिल कुमार शर्मा थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
4. है0का0 623 पुष्पेन्द्र सिंह थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
5. का0 860 संदीप कुमार थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
6. का0 1561 शशाक थाना खैरगढ जिला फिरोदाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh