लखनऊ। यूपी के घोषी विधानसभा पर उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यहां पर समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत हुई है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 42 हजार 759 वोटों के बड़े अंतर से हराया है.

बीजेपी के सहयोगी दलों को भी बड़ा झटका
बता दें कि घोषी विधानसभा के उपचुनाव पर सपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. सुबह के पहले राउंड से ही सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान पर बढ़त बनाए हुए थे. इस हार के बाद भाजपा और उसके सहयोगी दलों सुभासपा, अपना दल और निषाद पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

विपक्षी महागठबधंन और एनडीएम में पहली टक्कर
कहा जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन INDIA के बनने के बाद सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी महागठबंधन में सीधे टक्कर थी. ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले बीजेपी के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh