Operation Trinetra – उ0प्र0 शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल तथा श्रीमान डी0जी0पी महोदय उ0प्र0 द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे #ऑपरेशन_त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत फिरोजाबाद पुलिस के समस्त थाना क्षेत्रों में कम्यूनिटी पुलिसिंग द्वारा हाई क्वालिटी/ नाईट विजन सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं ।

 सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत जनपदवासियों से संवाद स्थापित करते हुए दिनाँक 10-07-23 से पूर्व 524 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर कुल 1582 कैमरे स्थापित कराये गये तथा दिनाँक 10-07-23 से दिनाँक 13-09-23 तक कुल 2011 स्थानों को चिन्ह्ति कर 5784 हाई क्वालिटी कैमरे लगाये गये हैं, इस प्रकार जनपद पुलिस द्वारा अब तक कुल 2535 स्थानों को चिन्हित करते हुए 7366 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके हैं जिनकी मदद से आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है ।

 फिरोजाबाद के समस्त थानों पर ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत कुल 32 वीडियो वॉल लगवाई जा चुकी है, वीडियो वॉल से थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों/ कस्बों/ मुख्य चौराहों पर लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों को कनैक्ट किया गया है, जिनकी निगरानी एवं परिचालन हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम द्वारा सतत निगरानी की जा रही है ।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के मद्देनजर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अपने-2 थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों/ संवेदनशील स्थलों पर जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप फिरोजाबाद पुलिस द्वारा कम से कम समय में अधिक से अधिक कैमरे लगवाये जा रहे हैं ।

 ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत शहर व ग्रामीण क्षेत्र में प्रमुख रूप से ज्वैलर्स की दुकानों / महत्वपूर्ण तिराहों / चौराहों / गाँव/ मौहल्लों के प्रवेश एवं निकास, होटल/ ढाबों, शराब की दुकानों आदि पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हेतु आमजनों / सम्भ्रांत / नागरिकों / व्यापारियों संग मीटिंग कर उन्हे जागरुक किया जा रहा है ।

 जनपद के मिश्रित एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भी स्थानीय पुलिस द्वारा जन संवाद स्थापित कर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे हैं जिससे किसी भी प्रकार की कानून एवं शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी समस्या होने पर तत्काल विधिक कार्यवाही की जा सके ।

 महिलाओं/ बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख चौराहों/ स्कूल/ कॉलेजों/ कोचिंग संस्थानों एवं बाजारों में संदिग्ध गतिविधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है, जिससे उक्त अभियान के सम्बन्ध में जनपद की महिलाओं /बालिकाओं द्वारा प्रसन्नता व्यक्ति की गई है ।

 प्रत्येक चिन्हित सीसीटीवी कैमरा स्थल पर बीट प्रभारी एवं स्थानीय नागरिकों की 05 सदस्यीय निगरानी समिति बनाई जा रही है । जिसके द्वारा समय-समय पर सीसीटीवी में कोई खराबी आने पर संवाद कर सीसीटीवी को सुचारु कराया जायेगा ।

 प्रत्येक थाने पर एक सीसीटीवी रजिस्टर बनाया जा रहा है जिसमें सभी सीसीटीवी स्थलों की सूची अंकित कर समय-समय पर सीसीटीवी की क्रियाशीलता की जाँच की जायेगी । किसी भी खराबी की स्थिति में 05 सदस्यीय समिति से संवाद कर सीसीटीवी को क्रियाशील कराया जाएगा ।

 जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों का अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग सीधे थाने पर एलईडी स्क्रीन / वीडियो वॉल पर देखा जाएगा जिसके लिए स्थानीय नागरिकों / व्यापारियों से गोष्ठी कर रचनात्मक सहयोग प्राप्त किया जाएगा ।

 थानों के सीसीटीवी कंट्रोल रुम (ऑपरेशन त्रिनेत्र केन्द्र) पर 01 आरक्षी द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से महत्वपूर्ण स्थलों की निगरानी की जाएगी । कोई महत्वपूर्ण गतिविधि दिखाई देनें पर फोन / वायरलेस सेट के माध्यम से सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को सूचित किया जाएगा ।

 समस्त सीसीटीवी स्थलों के कॉर्डिनेट्स प्राप्त कर उनकी जीआइएस मैपिंग की जा रही है । जिससे आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी स्थल पर अतिशीघ्र पहुँचा जा सके । सीसीटीवी कैमरा हमें अपने परिसर के आसपास की सभी गतिविधियों पर नजर रखने और ट्रैक करने में सक्षम बनाता है ।

!! फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है !!

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh