फ़िरोज़ाबाद शहर में पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिस से लोगो का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, बारिस का पानी घर दुकानो में भरा,जिससे लोगो हो रही परेशानी

वीओ -सड़के दरिया में बदल गयी, घर दुकानों में पानी ही पानी, तस्वीर है फ़िरोज़ाबाद स्मार्ट की,शनिबार की दोपहर का यह हाल है, आपको बता पिछले 3 दिनों से फ़िरोज़ाबाद शहर में बारिस आफत बनकर बरस रही है,जिससे कारण सडक से लेकर घर तक दरिया बहने लगा रफ़्तार पर ब्रेक लग गया है, आप तस्बीरो में देख सकते है सडक पर किस तरह से दरिया बह रहा है,जिससे लोगो को काफ़ी परेशानी हो रही है,

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार