थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा राह चलते लोगों से लूट / छिनैती/ चैन स्नैचिंग करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
👉 अभियुक्त स्कूटी सवार महिलाओँ / दोपहिया वाहन पर पीछे बैठी महिलाओँ को बनाते थे अपना निशाना ।
👉 भीड़-भाड़ वाली जगहों से करते थे पीछा, मौका देखते ही चैन, पर्स, मोबाइल छीन कर हो जाते थे फरार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में लूट / चोरी / स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से कड़ी मेहनत / लगनशीलता से मु0अ0सं0 730/23 धारा 392 भादवि में प्रकाश में आये 02 शातिर अभियुक्तों 1. वीनेश, 2. महेन्द्र को नगला पान सहाय की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से राहगीरों से छीने गये 02 अदद चैन, 02 अदद मोबाइन फोन, 02 अदद तमंचा 315 बोर एवं 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये हैं । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी के सम्बन्ध में थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 745/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि व 307 भादवि0 (पु0मु0) व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग भीडभाड वाली जगह में जाकर रैकी करते हैं, जो महिलाए अकेले या स्कूटी पर होती है हम अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से उनका पीछा करते है और जब वह सुनसान जगह में पहुँचती है तब हम महिला के गले से चैन, पर्स, मोबाइल आदि झपट्ठा मारकर छीन लेते है और भाग जाते हैं । दिनांक 05.09.2023 को एक महिला एक व्यक्ति के साथ ट्रामा सेन्टर में दवा लेने आयी थी हम लोगों द्वारा उसकी रैकी की गयी । जब वह महिला स्कूटी पर बैठकर अपने परिजन के साथ जाने लगी तो हम लोगो ने उस महिला का पीछा किया जैसे ही वह महिला कम्पनी बाग चौराहे के आगे जैन गजक भण्डार के पास पहुँची तो हम लोगो उसकी चैन छीनकर भाग गये ।
दिनांक 06.09.2023 को मीरा चौराहे से आगे एस0आर0एस रिसार्ट के पास एक महिला की स्कूटी पर टंगे पर्स से एक चैन निकाल ली थी तथा हम लोगों के पास जो मोबाइल है वह भी भिन्न भिन्न जगह से राह चलते लोगों से छीने हैं । हम लोग छीने गये चैन व मोबाइल को अच्छे पैसों में बेचकर अपनी जीविका चलाते है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-वीनेश पुत्र कालीचरन निवासी दतौजी कलां थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2-महेन्द्र पुत्र राधाचरण हाल निवासी दतौजी कलां थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद । मूलनिवासी सुजातगढ थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त वीनेश का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 0036/21 धारा 304/323/504 भादवि थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 730/23 धारा 392/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
3.मु0अ0सं0 745/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
अभियुक्त वीनेश से बरामदगी-
1. एक 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2. एक अदद पीली धातु की गले की चैन ।
3. एक अदद मोबाइल सैमसंग कम्पनी का रंग नीला काला ।
अभियुक्त महेन्द्र का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 730/23 धारा 392/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 745/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त महेन्द्र से बरामदगी–
1. एक 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2. एक अदद पीली धातु की गले की जंजीर ।
3. एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी Y21 G रंग नीला ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री कमलेश सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह चौ0प्र0 गाँधी पार्क थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री महावीर सिंह चौ0प्र0 आगरा गेट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री मनोज कुमार पौनिया चौ0प्र0 कोटला रोड थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 श्री अमित राय चौ0प्र0 ककरऊ कोठी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. हे0का0 722 अजीत सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 743 सत्यवीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
8. का0 725 सागर सरोहा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
👇👇