थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा जमीनों का फर्जी बैनामा करने वाले गिरोह के सरगना को किया गया गिरफ्तार ।
👉 गिरोह के सरगना स्वामी उर्फ सुम्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 17.08.2023 को फर्जी बैनामा की घटना को दिया था अन्जाम ।
👉 गिरोह का सरगना स्वामी उर्फ सुम्मा फोन, सिम, आईडी व पता बदलने में है माहिर ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फर्जी बैनामा करने वाले गिरोह के सरगना स्वामी शंकर उर्फ सुम्मा को ग्राम बन्ना के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर बाहर रहकर नौकरी करने वाले लोगों की जमीन का षणयन्त्र के तहत फर्जी मालिक बनकर अन्य लोगों के नाम बैनामा कर देते थे । अभियुक्त के कब्जे से दो अदद आधार कार्ड, एक असली व एक फर्जी, एक अदद मोबाईल बरामद किया गया है । अभियुक्त के गिरोह के अन्य साथी मुन्नेश आदि की तलाश जारी है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 17.08.2023 को गिरोह सरगना स्वामी शंकर उर्फ सुम्मा ने एक षडयन्त्र के तहत अपने सहअभियुक्तगणो के साथ मिलकर वादी श्री दिलीप कुमार पुत्र गौरीशंकर निवासी स्टेशन रोड अशोक वाटिका के सामने थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद की जमीन का फर्जी बैनामा दिलीप कुमार बनकर कूच रचित दस्तावेज तैयार कर तहसील टूण्डला में कर दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 655/2023 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया था जिसके अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में 04 टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त स्वामी उर्फ सुम्मा को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त स्वामी उर्फ सुम्मा पूर्व में भी इस प्रकार के अपराध में जेल जा चुका है ।

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त ने बताया कि पहले मैं कस्बे से बाहर रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी करता है जब मुझे पता चल जाता कि ये लोग काफी दिन से बाहर रह रहे है उसकी जमीन को तस्दीक करके व मालिक के नाम के फर्जी आधार कार्ड व जरूरी कागज बनाकर अपने साथीयो के साथ मिलकर उक्त जमीनो का बैनामा कर देते है जिसमें दिनांक 17.08.2023 को दिलीप की जमीन का फर्जी बैनामा मैने अपने साथियो के साथ मिलकर कर दिया था तथा पूरे अपराध की रूपरेखा मेरे द्वारा ही तैयार की जाती है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. स्वामी शंकर उर्फ सुम्मा पुत्र भरत सिंह निवासी बन्ना थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण-
1. दो अदद आधार कार्ड एक असली व एक फर्जी
2. एक अदद मोबाईल

आपराधिक इतिहास अभियुक्त –
1. मु0अ0स0 655/2023 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 595/2023 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 504/2020 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 632/2018 धारा 302 भादवि व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 योगेश नागर थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3. हैका0 737 राजकुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
5.का0 401 लक्ष्मण सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh