वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपदीय एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा लगातार अपराध एवं अपराधियों पर लगाया जा रहा है अंकुश ।

♦️ जनपद में एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए अब तक कई महत्वूर्ण घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों को भिजवाया है सलाखों के पीछे ।

🔹 जनपद में वर्ष 2023 के विगत 08 माह में एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा बालिकाओं के अपहरण के मामलों (धारा 363/366 भादवि) में प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 236 बालिकाओं में से 194 को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सपुर्द किया जा चुका है । अन्य शेष 42 की खोजबीन जारी है ।

♦️ एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा 01 जनवरी 2023 से 31 अगस्त 2023 तक जनपद में घटित लूट / छिनैती की 30 घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी, इलैक्ट्रॉनिक साक्ष्य एवं सुरागरसी-पतारसी के माध्यम से 30 घटनाओं का सफल अनावरण कर अभियुक्तों को बरामदगी सहित भेजा जा चुका है सलाखों के पीछे ।

🔸 पिछले 08 माह में जनपद में चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने हेतु एसएसपी फिरोजाबाद के आदेशानुसार एसओजी / सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 92 घटनाओं में से 51 घटनाओं का सफल अनावरण कर चोरों को जेल भेजा जा चुका है । अन्य पर कार्यवाही चल रही है और अभियुक्तों की तलाश तेजी से जारी है ।

🔹 गम्भीर अपराधों के मामलों में एसओजी / सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँच कर अपनी कार्यवाही प्रारम्भ की जाती है जिसके परिणाम स्वरुप पिछले 08 माह में इलैक्ट्रॉनिक साक्ष्य एवं अन्य साक्ष्यों तथा सुरागरसी-पतारसी / मुखबिर की सूचनातंत्र के आधार पर ठोस साक्ष्य संकलनों से जनपद में घटित 36 हत्या के मामलों में 31 मुकदमों का सफल अनावरण कर अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भिजवाया जा चुका है । अन्य पर कार्यवाही प्रचलित है ।

♦️ एसएसपी फिरोजाबाद का अपराधियों को संदेश कि अपराध का रास्ता छोड़ दें अन्यथा फिरोजाबाद पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी जिसका परिणाम आपको और आपके परिवार को भुगताना पड़ेगा और आपका अमूल्य जीवन जेल की चार दीवारी के अंदर कैद रहकर व्यतीत होगा ।

🔺 जनपद में विगत 08 माह में हुये गम्भीर अपराध की घटनाओं के मामलों का एसओजी / सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा किये गये सफल अनावरण सम्बन्धी कुछ सराहनीय कार्यों का विवरण निम्नवत है –

👉 1-थाना नगला सिंघी क्षेत्रान्तर्गत प्रापर्टी के लालच में बहनोईओं द्वारा अपने सगे साले के किये गये हत्याकाण्ड का सफल अनावरण- एसओजी/सर्विलांस पुलिस एवं थाना नगला सिंघी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए दिनाँक 28/29-07-23 की रात्रि में हुई गोली मारकर सनसनी खेज हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्या में शामिल 03 सगे बहनोईयों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया है।

👉 2- दिनाँक 09-06-23 को थाना टूण्डला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सलेमपुर नगाल खार में चरी के खेत मिले एक किशोरी उम्र करीब 16 वर्ष के शव के सम्बन्ध में- एसओजी / सर्विलांस टीम एवं थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए इलैक्ट्रॉनिक साक्ष्य एवं अन्य साक्ष्यों के माध्यम से हत्या करने वाले 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भिजवाकर अज्ञात हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कराया ।

👉 3- थाना सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत एसओजी/ सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राष्ट्रीय/अन्तरराज्यीय नेपाली तस्कर सहित 04 अभियुक्तों को 09 किलो अवैध चरस कीमत अनुमानित करीब 01 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । अभियुक्तों द्वारा अवैध चरस नेपाल , बिहार के रास्ते से होकर बस द्वारा विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थों की जाती थी तस्करी । इस तरह मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में भी एसओजी/सर्विलांस की टीम की अहम भूमिका रही है ।

👉 4- थाना फरिहा क्षेत्रान्तर्गत की एक अपह्त बालिका के मामले में एसओजी एवं सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए इलैक्टॉनिक साक्ष्यों तथा ऑपरेशन त्रिनेत्र सीसीटीवी कैमरों की मदद से दिनाँक 27-08-2023 को पश्चिम बंगाल से बरामद कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया । एसओजी / सर्विलांस की प्रभावी कार्यवाही से बालिका का सटीक पता लगा सका अन्यथा पश्चिम बंगाल से बालिका की तस्करी सम्बन्धित भी कोई गम्भीर घटना घटित होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता था ।

🚔 ।। फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।। 🚔

।। फिरोजाबाद पुलिस लगातार अभियान चलाकर अपराधियों पर लगा रही है लगाम

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh