शिकोहाबाद। शब्दम् संस्था ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर एम.डी.जैन इण्टर काॅलेज के शिक्षक अश्वनी कुमार जैन, प्राथमिक विद्यालय उरमुरा शिक्षिका डाॅ. मदालसा त्रिपाठी एवं राॅयल कृष्णा गुप के वर्तमान अध्यक्ष आशीष यादव को हरित कलश, सम्मान पत्र, बैजयन्ती माला, नारियल एवं शाॅल उड़ाकर सम्मानित किया गया। सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकों को भी हरित कलश देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुम्बई से भेजे अपने संदेश में शब्दम् अध्यक्ष किरण बजाज ने कहा कि मैं सभी मनीषी शिक्षकों से आग्रह करती हूँ कि वह अपने विद्यार्थियों को संस्कृति व प्रकृति का महत्व बताएं व प्रकृति तथा संस्कृति से विद्यार्थियों को जोड़ें।

इस अवसर पर शिक्षक अश्वनी जैन ने कहा कि शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण के विषय में बताना चाहिए और विद्यार्थियों को प्राकृतिक शैक्षिक भ्रमण अवश्य कराएं, जिससे उनमें प्राकृतिक जिज्ञासाएं पैदा हो सकें।

डाॅ. मदालसा त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान देने की जगह सर्वांगीण शिक्षा देना शिक्षक का काम है। उन्होंने कहा कि प्रकृति को जीव हैं उन्हें हम ड़डे से न मारे, हो सके तो उन्हें रोटी का दान दें और उनकी बात को समझें।

आशीष यादव ने कहा कि शिक्षा का ज्ञान अंधकार को मिटाता है यदि आप किसी भी व्यक्ति को शिक्षित कर देते हैं तो वह जीवन पर्यन्त के लिए सबल हो जाता है। अतः शिक्षा दान सबसे बड़ा दान है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डाॅ. महेश आलोक ने कहा कि अगर शिक्षक के लिए कोई उद्वार का उपाय है तो वह यह है कि उसे संस्कृति और प्रकृति की रक्षा और निर्माण की चिर जागरूक चेष्ठा और उस चेष्टा की आवश्यकता में अखण्ड़ विश्वास रखना होगा। यही मार्ग है उसे प्रशस्त करना होगा।

अध्यक्षीय वक्तव्य डाॅ. रजनी यादव ने दिया। अतिथियों का परिचय मंजर उलवासै ने दिया। संचालन दीपक औहरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. चन्द्रवीर जैन ने दिया। इस अवसर पर डाॅ. बत्रा, डाॅ. टी.एन.यादव, डाॅ. लक्ष्मीनारायण यादव, शरद बरेजा, मनोज कुलश्रेष्ठ, पुष्कर तिवारी, रत्नेश कुलश्रेष्ठ, नन्दनी यादव, विनीत बसंत, शशीप्रभा यादव, मुहम्मद शाहिद, आशीष गुप्ता, शिवनाथ, मीनू यादव, उत्तम सिंह ‘उत्तम’, आकाश राजा, उदयवीर शर्मा, डाॅ. दीवान सिंह, आलोक ‘अर्श’ आर.के. बंसल, गजेन्द्र सिंह, दीप्ता सक्सेना, गंजन चतुर्वेदी, रविन्द्र रंजन, परबीन बेगम, प्रभादेवी, सीमा शाक्या, नुपुर, प्रियम यादव, वसीम अहमद उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh