थाना दक्षिण की क्यूआरटी मोबाइल पर तैनात पुलिस टीम द्वारा रास्ते में पडे मिले मोबाइल को, महिला को सकुशल लौटाया गया ।

महिला द्वारा पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया गया ।

दिनांक 08.09.23 को क्यूआरटी मोबाइल पर तैनात उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार चौहान मय हमराह फोर्स सुहाग नगर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सुहाग नगर तिराहा पर एक मोबाइल अज्ञात व्यक्ति का गिर गया था रात्रि करीब 9.30 बजे की घटना है क्यूआरटी मोबाइल पर गस्त करते हुए सुहागनगर तिराहे पर पहुँची तो सडक पर एक मोबाइल ओपो का पडा हुआ मिला जो किसी अज्ञात व्यक्ति का गिर गया था । करीब 01 घण्टे बाद उसी मोबाइल फोन पर फोन आया बताया कि य़ह मेरा मोबाइल है मेरा नाम सुमन पत्नी आशीष जैन निवासी 2/583 सुहाग नगर में रहती हूँ मैं अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रही थी पर्स से मोबाइल गिर गया था । इस पर उस महिला को सुहाग नगर पोस्ट आफिस पर बुलाया गया । महिला सुमन उपरोक्त अपने ससुर के साथ आयी और उक्त मोबाइल को उनके सुपुर्द किया गया । मोबाइल पाकर महिला काफी प्रसन्न हुई एवं पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh