ग्राम प्रधान उपचुनाव में मतगणना पूर्ण नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को पुलिस सुरक्षा में गांव भेजा
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद व्लाक के बासदेवमयी गांव में निवर्तमान प्रधान का जाति प्रमाणपत्र निरस्त होने पर हुए उपचुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें नीरज को 613 वोट मिले उनके निकटतम प्रत्याशी भारत सिंह को 517 वोट मिले नीरज विजयी हुए
गाँव दिखतौली में निवर्तमान प्रधान सुरेश चंद्र के निधन के बाद हुए उप चुनाव मतगणना पूरी हुई इस गाँव मे श्यामसुंदर विजयी रहे श्यामसुंदर को 537 वोट मिले निकटतम प्रत्याशी अजय को 500 वोट मिले 37 वोट से श्यामसुंदर विजयी हुए
प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही विजयी घोषित प्रत्याशियो को पुलिस सुरक्षा में गांव भेज गया
About Author
Post Views: 196