आज जिला/शहर कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आहवान पर तथा प्रदेशाध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी(पूर्व मंत्री) के निर्देश पर हमारे प्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी द्वारा की गई “भारत जोड़ो यात्रा” की प्रथम वर्षगाठ पर फ़िरोज़ाबाद नगर में एक पदयात्रा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा रसूलपुर अम्बेडकर पार्क स्थित बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का शुभ आरम्भ किया गया।पदयात्रा नालबंद चौराहे, घंटाघर,शास्त्री मार्किट,सेंट्रल टॉकीज चौराहा होते हुए गाँधी पार्क स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर संपन्न हुई।पदयात्रा मे मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव/प्रभारी जिला फ़िरोज़ाबाद श्री आशुतोष दीक्षित जी शामिल हुए।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि माननीय श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जो 4081 किलोमीटर की जो “भारत जोड़ो यात्रा” की गई जो कि 12 राज्यो से 2 केंद्र शाशित प्रदेशो से,75 जिलो तथा 76 लोकसभा छेत्रो से 136 दिनों की यात्रा ने लोगो के मन में एक अमिट छाप छोड़ी है।लाखो लोग प्रेम और एकता के प्रति राहुल जी की भक्ति,धर्म समुदाय जाति की परवाह किये बिना हर भारतीय को एकजुट करने की उनकी अटूट श्रद्धा से मंत्रमुग्ध थे।नगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा कि देश में बढ़ती नफरत को मिटाने के लिए राहुल जी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है।आज “भारत जोड़ो यात्रा” की प्रथम वर्षगाँठ हम सभी ये संकल्प लेते हैं कि देश से नफरत के मिटाकर लोग के बीच भाई चारा स्थापित करना है तथा राहुल जी द्वारा जो संकल्प लिया है उसे हम सभी कांग्रेसीजन पूरा करेंगे चाहे हमे देश के लिए आने प्राण ही क्यों न न्योछावर करने पड़े।हम सभी देश में अमन चैन लाकर रहेंगे।पदयात्रा में शामिल पीसीसी सदस्य प्रकाश निधि गर्ग वक़ार ख़ालिक़ यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी पार्षद नुरुल हूदा लाला राइन धर्म सिंह यादव,पीसीसी सदस्य हाजी नसीर अहमद,पीसीसी सदस्य मनोज भटेले,पीसीसी सदस्य शफात खान राजू,जिला प्रवक्ता दाऊद खान,nsui अध्यक्ष यश दुबे,sc/st के अध्यक्ष संत कुमार,अल्पसंख्यक के अध्यक्ष मुरसलीन भाई,कार्यवाहक अल्पसंख्यक अध्यक्ष शोएब भाई,शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़,विजयनाथ वर्मा(सदस्य पीसीसी),पीसीसी सदस्य छेत्रपाल सिंह यादव,उपाध्यक्ष चंद्रकांत यादव,पीसीसी सदस्य मनीष द्विवेदी,पीसीसी सदस्य प्रकाश निधि गर्ग,गुलाम जिलानी,सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुलश्रेष्ठ,जगदीश वाल्मीकि,राजेश दिवाकर,मान सिंह दिवाकर,ब्लॉक अध्यक्ष रामशंकर राजौरिया,धीरेन्द्र सिंह जुरैल,सितारा देवी,काजल,शमीम कुरैशी,,राजेश दिवाकर,अनिल जाटव,मुजीब अंसारी,मान सिंह दिवाकर,हरेंद्र शर्मा,अभिषेक पचौरी,धीरेन्द्र अवस्थी,सतीश चंद्र अग्रवाल नेता जी,ज़हीर खाकसार,प्रशांत सिंह,प्रांशु मिश्र,सोनू राठौर,प्रतीक चतुर्वेदी,कामेश रावत,सितारा देवी,विकास बघेल,अंशुल तोमर,भोले तोमर,नीरज राजपूत,प्रदीप राजपूत,दारोगा राजपूत,रामेन्द्र चक, कुलदीप कुमार,गिरेंद्र सिंह,प्रमोद कुमार,राहुल कश्यप,शोएब सिद्दीकी,विजय चतुर्वेदी,फेहज़ान आदि लोग शामिल हुए।