SSP FIROZABAD द्वारा जनपद में चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों ऑपरेशन चक्रव्यूह/ ऑपरेशन शिकंजा/ ऑपरेशन पाताल के अन्तर्गत फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र रखने/ बेचने वाले अभियुक्तों पर की जा रही है कठोर कानूनी कार्यवाही ।
🟧 फिरोजाबाद पुलिस द्वारा एकदिवसीय अभियान चलाकर अवैध शस्त्र रखने वाले/ बेचने वाले अभियुक्तगणों पर कार्यवाही करते हुए 18 मुकदमें पंजीकृत कर कुल 18 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है सलाखों के पीछे ।
🟩 एक दिवसीय अभियान में अभियुक्तगणों के कब्जे से 18 अवैध तमंचा एवं 22 जिंदा कारतूस किये जा चुके हैं बरामद ।
⬛ एसएसपी फिरोजाबाद का संदेश यदि किसी भी खुरापाती तत्व के पास अवैध शस्त्र पाया जायेगा तो आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए उसको भेजा जायेगा जेल ।
👉 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु भिन्न- भिन्न अभियान चलाये जा रहे है इसी क्रम में अवैध शस्त्र बरामदगी हेतु चलाये गये ऑपरेशन चक्रव्यूह / ऑपरेशन शिकंजा / ऑपरेशन पाताल के अन्तर्गत फिरोजाबाद पुलिस टीम कार्यवाही करते हुए दिनांक 07-09-2023 को चलाए गये एकदिवसीय अभियान में कुल 18 मुकदमें पंजीकृत कर कुल 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जिनसे 18 अवैध तमंचा एवं 22 अवैध कारतूस बरामद किये जा चुके हैं ।
👉 एसएसपी फिरोजाबाद का संदेश खुरापाती तत्व हो जाये सावधान अगर किसी भी व्यक्ति के पास अवैध असलाह पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा । जनपद में किसी भी असमाजिक तत्व को कतई बख्शा नही जायेगा । फिरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा ऐसे असमाजिक तत्वों के बारे में C-PLAN APP एवं हाल-चाल दस्ता के माध्यम से जनपदवासियों से लगातार गोपनीय सूचनाएं एकत्रित करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।
♦️ ।। फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।।