थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 01 शातिर अभियुक्त सलीम उर्फ पिद्दी को 600 ग्राम चरस के साथ किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बिल्टीगढ अण्डरपास से एक शातिर मादक तस्कर सलीम उर्फ पिद्दी को 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त एक आदतन शातिर अपराधी है जिसके विरुद्घ पूर्व में कई मुकदमे पंजीकृत हैं । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मक्खनपुर पर मु0अ0सं0 308/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त –
1. सलीम उर्फ पिद्दी पुत्र वकील खाँ निवासी ग्राम नगला तुरकिया थाना मक्खनपुर जिला फिरोजावाद ।
बरामदगीः-
1-600 ग्राम चरस ( अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख रुपये ) ।
अभियुक्त सलीम उर्फ पिद्दी का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 226/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 477/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 034/16 धारा 110 जी गुण्डा एक्ट थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 206/20 धारा 13 जी एक्ट थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 227/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 058/21 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 308/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.एसओ श्री शिवभान सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 32 दीपक कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 846 अनुज कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1084 प्रशान्त कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।