थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा अभियान के तहत अवैध असलाह व कारतूस के साथ 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध असलाह रखने वालो के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में देखरेख शान्ति व्यवस्था, व चैकिगं संदिग्ध व्यक्ति वाहन स्थान के दौरान प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज मय हमराही पुलिस बल द्वारा 1-दिनांक 06.09.23 को समय 19.40 बजे दरिगापुर ओवरब्रिज के पास से अभि0 रमाकान्त उर्फ रिंगा पुत्र मुकुट सिंह निवासी दरिगापुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए 2-दिनांक 06.09.23 को समय 19.55 बजे करहल रोड ओवरब्रिज एनएच-2 के पास अभियुक्त सोमेश पुत्र स्व0 लायक सिंह निवासी सिरसाखास बाल्मिकी बस्ती कस्वा व थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए । अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर क्रमशः मु0अ0सं0 579/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रमाकान्त उर्फ रिंगा 2-अ0सं0 580/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सोमेश पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

1-गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1-रमाकान्त उर्फ रिंगा पुत्र मुकुट सिंह निवासी दरिगापुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद (पूर्व में जिला बदर हो चुका है)
2- सोमेश पुत्र स्व0 लायक सिंह निवासी सिरसाखास बाल्मिकी बस्ती कस्वा व थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद

2-अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरणः-
1-एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
2-एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर

3-अभियुक्त रमाकान्त उर्फ रिंगा का आपराधिक इतिहासः——
(1) अ0सं0 36/18 धारा 307 भादवि थाना सिरसागंज
(2) अ0सं0 37/18 धारा 25 ए एक्ट थाना सिरसागंज
(3) अ0सं0 588/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना सिरसागंज
(4) अ0सं0 161/20 धारा 147,148,149,188,269,270,307,427,504,506 भादवि व 7 सीएलए सि0गंज
(5) अ0सं0 185/19 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 34 भादवि थाना सिरसागंज
(6) अ0सं0 125/23 धारा 3/25ए एक्ट थाना सिरसागंज
(7) अ0सं0 126/23 धारा 3/10 उ0प्र0 गुण्डा अधि0 थाना सिरसागंज
(8) अ0सं0 579/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज

4-अभियुक्त सोमेश का आपराधिक इतिहासः——
(1) अ0सं0 580/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज

5-गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्र0नि0 उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज
2-उ0नि0 श्री राजनारायण थाना सिरसागंज
3-उ0नि0 श्री जय सिंह थाना सिरसागंज
4-कानि0 750 नरेन्द्र सिंह थाना सिरसागंज
5-कानि0 455 अखिलेश थाना सिरसागंज
6-कानि0 814 देवदत्त शर्मा थाना सिरसागंज

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh