फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही है कड़ी कार्यवाही ।

🟥 जिलाधिकारी एवं एसएसपी फिरोजाबाद महोदय द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पिछले 01 माह में 38 अपराधियों को 06 माह के लिये किया गया जिलाबदर ।

🟦 06 माह तक 38 जिला बदर अपराधी रहेगें जिले की सीमा से बाहर ।

🟧 जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कठोर वैधानिक कार्यवाही ।

🟩 एसएसपी फिरोजाबाद का आदतन अपराधियों को संदेश अपराध का रास्त छोड दें अन्यथा फिरोजाबाद पुलिस की कठोर कार्यवाही के लिये तैयार रहें ।

जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु श्रीमान जिलाधिकारी एवं एसएसपी फिरोजाबाद के संयुक्त निर्देशन में अपराधियों पर कडी कार्यवाही करते हुए पिछले एक महीने में 38 अभियुक्तों को 06 माह के लिये जिलाबदर किया गया है । जिलाबदर अवधि के दौरान जनपद में प्रवेश या कही भी पाये जाने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । निम्नलिखित अपराधियों को 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है । जिनका विवरण है थाना सिरसागंज क्षेत्र के 04, थाना रसूलपुर के 03, थाना शिकोहाबाद के 03, थाना बसई मौ0पुर के 03, थाना जसराना के 03, थाना नगला खंगर के 03, थाना रामगढ़ के 02, थाना उत्तर के 02, थाना दक्षिण के 02, थाना लाइनपार के 02, थाना नारखी के 02, थाना खैरगढ़ के 02, थाना नसीरपुर के 02, थाना फरिहा के 02, थाना एका से 01 एवं थाना मक्खनपुर 01 कुल 38 अपराधियों को 06 माह के लिये जिलाबदर किया गया है ।

एसएसपी फिरोजाबाद का आदतन अपराधियों को संदेश अपराध का रास्ता छोड दें अन्यथा फिरोजाबाद पुलिस की कठोर कार्यवाही के लिये रहे तैयार । भविष्य में किसी भी खुरापाती तत्व द्वारा कोई भी आपराधिक गतिविधि की जायेगी तो उसके विरुद्ध इसी तरीके से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । किसी भी असमाजिक तत्व / खुरापाती / अपराधी को कतई बख्शा नही जायेगा।

🚔 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh