कुकुरमुत्तों की तरह बने प्राइवेट हॉस्पिटल न प्रशिक्षित स्टाप न डॉक्टर महज लूट सेंटर निर्दोषों की मौत का कारण बन रहे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मिली भगत ले रही है जान
प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला की प्रसव ऑपरेशन के दौरान हालत खराब होने पर महिला की मौत परिजनों ने लगाया हॉस्पिटल स्टॉप पर लापरवाही का आरोप शव हॉस्पिटल पर पुलिस मौके पर
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद कोतवाल के सामने कीर्ति हॉस्पिटल में कल साय लवली पत्नी ब्रजेश निवासी बीरई जहानाबाद को भर्ती कराया ऑपरेशन से बच्ची पैदा हुई महिला की हालत विगड़ी तो आगरा प्राइवेट हॉस्पिटल भेज दी जहाँ महिला की मौत हो गयी परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा शव हॉस्पिटल पर रख दिया पुलिस बुला ली गयी है हॉस्पिटल स्टॉप भाग गया है
About Author
Post Views: 177