प्रमुख सचिव परिवहन विभाग ने शहर के पालीवाल हाॅल में आयोजित सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा ‘‘लोक संवाद कार्यक्रम‘‘ को किया सम्बोधित, बस स्टैण्ड व एआरटीओ आॅफीस का निरीक्षण कर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक और दिए निर्देश।

जनपद में श्री एल0वेंकटेश्वर लू (आई0ए0एस0) प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग उ0प्र0 शासन एवं अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा निर्धारित अपने जनपद भ्रमण के अनुसार आज बुधवार को शहर के पालीवाल आॅडीटोरियम में आयोजित सड़क दुर्घटनाओं में वृद्वि की रोकथाम तथा मानव उत्थान हेतु “लोक संवाद कार्यक्रम“ को सम्बोधित किया तथा बस स्टैण्ड व सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण कर कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एल0वेंकटेश्वर लू (आई0ए0एस0) प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग उ0प्र0 शासन का स्वागत जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अभिषेक कुमार सिंह तथा वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व प्रवर्तन राजेश कर्दम द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा माॅ सरस्वती जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया। तदोपरान्त सृष्टि जैन तथा शिवानी पाण्डेय द्वारा सरस्वती गायन किया गया। प्रमुख सचिव ने लोक संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा परिवहन के लिए अच्छा इंस्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है अब अच्छा इंस्फ्रास्ट्रक्चर विकसित होने के बाद लोगों को अपनी चेतना को भी विकसित करना आवश्यक है। उन्होने सड़़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर व्यापकता से लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए बताया कि हम सड़क दुर्घटना और उससे होने वाली जन व धन हानि को कैसे रोक सकते है। उन्होने कहा कि आज हमारे प्रदेश में पंजीकरण वाहनो की संख्या चार करोड़ से भी अधिक है।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने अपने सम्बोधन में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था व प्र्र्र्रमुख चैराहों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि सुभाष चैराहा, कोटला चुंगी चैराहा, जाटवपुरी चैराहा, आसफाबाद चैराहा को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है। उन्होने जनपद की सड़कों पर ब्लैक स्पाॅट चिन्हित कर उन्हे ठीक कराने अथवा साइन बोर्ड लगवाने की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होने बताया कि उनके प्रयासों से उसायनी से मक्खनपुर तक बीस किलोमीटर सिक्स लैन बाइपास बनवाया गया है, फिर भी ट्रैफिक व्यवस्था में और सुधार की आवश्यकता है, इसके साथ ही उन्होने सड़क पर वाहन चलाते समय लोगों को स्वंय अनुशासन बरतने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि अधिकतर लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी ज्ञान होते हुए भी उसका पालन नही किया जाता है। उन्होने सड़क दुर्घटनों के प्रमुख तीन कारण नशा, नींद और तेज गति से वाहन चलाना बताया और इस पर नियंत्रण करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के उपरांत प्रमुख सचिव ने शहर के बस स्टैण्ड परिसर का निरीक्षण किया और वहां की साफ सफाई अच्छी रखने व उसे व्यवस्थित रूप से संचालिजत करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होने सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात् कलैक्ट्रेट सभागार में सभी जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्याें एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को धार्मिक व अध्यात्मिक रूप से झंझोरते हुए शास्त्रों के श्लोक का उच्चारण करते हुए सदकर्माें पर जोर दिया। उन्होने कहा कि कर्म ही पूजा है, इसलिए हम लोगों को निस्वार्थ भाव से जन कल्याण के हित में एक कर्मयोगी की भांति कार्य करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान उप परिवहन आयुक्त आगरा परिक्षेत्र आगरा मयंक ज्योति, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अभिषेक कुमार सिंह, रामकृष्ण गोस्वामी, गीता प्रेस गोरखपुर, के0डी0 सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आगरा, नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी यातायात फिरोजाबाद, एन0सी0सी0 कैडेट्स, राजेश कर्दम, वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व प्रवर्तन, फिरोजाबाद, आनन्द राय कुरील यात्री व मालकर अधिकारी फिरोजाबाद, राजेन्द्र सिंह, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक फिरोजाबाद, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक अखलेश यादव फिरोजाबाद, जनपद के विभिन्न स्कूल व काॅलेजों के छात्र व छात्रायें इत्यादि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, यातायात पुलिस कर्मियों, परिवहन निगम के चालक, परिचालकों तथा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh