फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र बारह बीघा इलाके मे जुआ खेलने के लिए रूपये नहीं मिले तो पति ने पत्नी पर कैंची से किया किया, पीड़ित महिला ने आरोपी पति के खिलाफ कराया केश दर्ज
वीओ – मामला है देररात करीव 11 बजे का,12बीघा इलाके मे शावना नामक महिला को उसके पति सलमान ने कैंची से जानलेबा हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हुयी है, घटना के पीछे जुआ खेलने के लिए पत्नी रूपये देने से इनकार किया था, जिसको लेकर पति सलमान बोखला गया और केची से हमला कर दिया, मामले को लेकर पीड़ित महिला ने पुलिस बुलाकर केश दर्ज करा दिया है, पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर जाँच शुरू कर दी है
About Author
Post Views: 143