आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत गठित 04 पुलिस टीमों द्वारा छः वर्षीय गुमशुदा बच्ची को सीसीटीवी की मदद से 01 घन्टे में सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द ।

 बच्ची को लेने स्कूल पहुंची माँ को नहीं नहीं मिली थी बच्ची ।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु 04 तेजतर्रार पुलिस टीमों का किया गया था गठन ।

 साथ ही सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा भी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्ची को खोजने हेतु चलायी गयी थी मुहिम ।

 परिजनों द्वारा पुलिस के अथक प्रयासों की चहुँओर की गयी प्रशंसा, पुलिस टीम को दिया धन्यवाद ।

दिनांक 04.09.2023 को वादी श्री सन्तोष शर्मा पुत्र रामसनेही निवासी ज्वालानगर थाना सिरसागंज, जिला फिरोजाबाद द्वारा समय करीब 19.00 बजे थाना सिरसागंज पर अपनी पुत्री कु0 प्रिया उम्र करीब 7 वर्ष जो प्रातः 8 बजे कस्वा सिरसागंज स्थित स्कूल में पढने गयी तथा वापस नही आयी के सम्बन्ध में लिखित सूचना दी गयी । सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 567/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में 04 टीमों का गठन किया गया । दो टीमों को स्कूल व आसपास के सीसीटीवी कैमरो की चैकिंग करने व दो टीमों को स्कूल व घर के रास्ते में पडने वाले समस्त स्थानों / मुख्य चौराहों / तिराहों एवं आमजन से पूछताछ हेतु लगाया गया साथ ही सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा समस्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, एक्स प्लेटफॉर्म, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर बच्ची को खोजने हेतु मुहिम चलायी गयी । पुलिस टीम द्वारा स्कूल परिसर व कमरों को खुलवाकर चैक किया गया तथा स्कूल के आसपास रास्ते के सभी सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया । सीसीटीवी के माध्यम से गुमशुदा कु0 प्रिया को घर की तरफ जाते हुए ट्रेक किया गया । करीब 01 घन्टे के अथक प्रयासों के उपरान्त गुमशुदा कु0 प्रिया को मोहल्ला अध्यापक नगर थाना सिरसागंज में वादी के घर के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया । उल्लेखनीय है कि वादी मुकदमा द्वारा दो दिव पूर्व ही किराये का मकान बदला था जिस कारण बच्ची रास्ता भटक गयी थी और घर नही पहुंच पायी । गुमशुदा कु0 प्रिया को सकुशल उसके परिजन को सुपुर्द किया गया । बच्ची के परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा किए गए अथक प्रयास की चहुँओर प्रशंसा की गयी ।

नाम पता गुमशुदा –
1.कु0 प्रिया पुत्री सन्तोष शर्मा निवासी ज्वाला नगर कस्वा व थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद उम्र 7 वर्ष ।

बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
2.व0उ0नि0 श्री अजेन्द्र सिंह थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद
3.उ0नि0 श्री जय सिंह थाना सिरसागंज
4.उ0नि0 श्री राजनारायण सिंह थाना सिरसागंज
5.हे0का0 553 विजय कुमार थाना सिरसागंज
6.कानि0 797 कौशलेन्द्र कुमार थाना सिरसागंज
7-कानि0 455 अखिलेश कुमार थाना सिरसागंज
8. कानि0 814 देवदत्त थाना सिरसागंज
9.कानि0 673 सत्यपाल सिंह थाना सिरसागंज
10.म0का0 261 मधु शाक्या थाना सिरसागंज
11.म0का0 112 अम्बिका थाना सिरसागंज

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh