शिक्षकों ने भरी हुंकार, 18 सूत्रीय मांगों पर दिया धरना
– बीएसए कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे बड़ी संख्या में ​शिक्षक

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सोमवार को एक विशाल धरने का आयोजन किया गया। ​शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन के ​खिलाफ हुंकार भरी। बीएसए आशीष पांडेय को संयुक्त रूप से 18 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। इस धरने में 500 से ज्यादा ​शिक्षक शामिल हुए।
​शिक्षक संघ के पदा​धिकारी बीएसए कार्यालय के बाहर दोपहर 12 बजे से बैठ गए। ​जिलाध्यक्ष शौर्यदेवम​णि यादव ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे जैसे-पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारी की भांति चिकित्सा सुविधा,द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश आदि हैं। उन्होंने कहा कि कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति की सरकार से लगातार मांगे कर रहे हैं। मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर संयोजिका कल्पना राजौरिया ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान, में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान आदि मांग हैं। शिक्षकों को कोई भी सुविधा न देकर नयी नयी कुंठित प्रणाली को लागू कर के शिक्षकों से पढ़ाने के अलावा भी सैकड़ो गैर विभागीय कार्य जबरन थोपे जा रहे हैं। शिक्षकों को नकारा साबित करने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। अगर शासन ने शिक्षकों की समस्त मांगों को नहीं माना एवं शिक्षकों का शोषण करना बंद नहीं किया तो संपूर्ण प्रदेश के समस्त शिक्षक एकत्र होकर शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ पर आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। जिला मंत्री कमलकांत पालीवाल ने कहा कि हमारी मांगे जायज हैं। सरकार ​शिक्षकों से विभाग के अलग कार्य करा रही है तो उनकी मांगों को भी प्राथमिकता से सुना जाए। संचालन दिनेश राजा ने किया। इस दौरान आलोक चौहान, अरुण यादव, अवधेश कौशिक वीरेंद्र यादव, मुकेश यादव, रामकिशोर राजौरिया अनिल पांडे, योगेश कुमार शर्मा, रजनी, इंद्रपाल सिंह आदि शामिल रहे।

About Author

Join us Our Social Media