थाना टूण्डला पुलिस टीम के द्वारा मोबाईल चोरी करके बेचने वाले दो अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार ।

👉 अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के 05 चोरी के मोबाईल बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद मे अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक टूण्डला श्री प्रदीप कुमार व उ0नि0 योगेश नागर ने मय हमराहीगणो के द्वारा मोबाईल चोरी की घटना करने वाले दो शातिर अभियुक्तगण 1. अंगद पुत्र अमरपाल निवासी गांधी टोला थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद उम्र 18 वर्ष 2. राज पुत्र महेश निवासी गांधी टोला कस्बा टूण्डला जिला फिरोजाबाद उम्र 18 वर्ष को भोले बाले लोगो को चोरी के मोबाईल बेचते हुए गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी के 05 अदद मोबाईल व नगदी कुल 1000 हजार रूपये बरामद ।गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण —-
आज दिनांक 04.09.2023 को उ0नि0 योगेश नागर मय हमराहीगणो के साथ थाना क्षेत्र में चैकिंग सदिग्ध ब्यक्ति वाहन मे मामूर थे जहा पर मुखबिर के द्वारा सूचना दी गयी दो चोरो के कम्पनी बाग मैदान में चोरी के मोबाईल भोले बाले व मजदूर लोगो को सस्ते पैसे मे बेच रहे है ।जिन्हे वो कहीं से चोरी करके लाये है उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण 1. अंगद पुत्र अमरपाल निवासी गांधी टोला थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद उम्र 18 वर्ष 2. राज पुत्र महेश निवासी गांधी टोला कस्बा टूण्डला जिला फिरोजाबाद उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 05 अदद मोबाईल ( 1.ओपो टच स्क्रीन ए-57 ,रंग काला, 2. रियल मी सी-21रंग काला, 3. लावा कीपैड, 4. सेमसेंग रमग नीला टच स्क्रीन ए- 035, 5. रेडमी नोट 7 प्रो. रंग काला टच स्क्रीन )व नगदी कुल 1000 रूपये बरामद हुए ।गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान —-दिनांक 04.09.2023 समय 08.10 एएम बजे स्थान – कम्पनी बाग मैदान रेलवे कालोनी थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. अंगद पुत्र अमरपाल निवासी गांधी टोला थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. राज पुत्र महेश निवासी गांधी टोला कस्बा टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
विवरण पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्तगण-
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम दोनो लोग मिलकर के रात्रि मे घरो के बाहर सोने वाले व वाहनो मे यात्रा करने वाले लोगो के मोबाईलो को चुरा लेते है तथा जिन्हें हम मजदूर व कम पढे लिखे हुए लोगो को सस्ते पैसे मे बेच देते है आज भी बेचने के लिये आये थे कि पुलिस ने पकड लिया।

पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0स0 671/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 413 भादवि थाना टूण्डला ।

बरामदगी का विवरण-
1. ओपो टच स्क्रीन ए-57 ,रंग काला आईएमआई न0 862791063013032,862791063013024
2. रियल मी सी-21 रंग काला जिसका आईएमआई प्रथम 863541057261678 आईएमआई
3. लावा कीपैड आईएमआईप्रथम 91656605882965,
4.. सेमसेंग रमग नीला टच स्क्रीन ए- 035 , आईएमआई 351008762637286
5. रेडमी नोट 7 प्रो. रंग काला टच स्क्रीन आईएमआई न0 864130041070338
6.नगदी कुल 1000 हजार रूपये ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1..प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
2. उ0नि0 योगेश नागर थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
3.हैका0 737 राजकुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
5.का0 401 लक्ष्मण सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh