फ़िरोज़ाबाद के थाना आरांव क्षेत्र के गांव शादीपुर पेट्रोल पम्प के समीप तेज रफ़्तार मैक्स पिकअप वाहन ने बाइक सवार 3 लोगो को रौदा,महिला की मौत, बहन भाई घायल, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ /तेज रफ़्तार के चलते मैक्स पिकअप वाहन ने एक महिला की जान ले ली, ओर दो लोगो को घायल कर दिया, मामला है शुक्रबार की शाम करीव 5 बजे का, जहाँ गांव शादीपुर पेट्रोल पम्प के निकट का, जहाँ तेज रफ़्तार मैक्स पिकअप वाहन बाइक सवार तीन लोगो को रोदता हुआ मोके से फरार हो गया, जिससे बाइक सवार 50 वर्षीय सरोज देवी नामक महिला की मोके पर ही मौत हो गयी, जबकि भाई बहन घायल हुए है, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, वही घायलों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है
About Author
Post Views: 172