फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज और हस्ताक्षर कर धर्मशाला की अपने नाम रजिस्ट्री कराने के मामले में 1आरोपी को मूलचंद्र धर्मशाला से अरेस्ट किया किया, पुलिस ने आरोपी पर की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही
वीओ -पुलिस हिरासत में खड़ा दीपक शर्मा है, आरोप है इसने फर्जी दस्तावेज और हस्ताक्षर के माध्यम से मूलचंद्र धर्मशाला को अपने नाम कर लिया, मामले की शिकयत धर्मशाला इंचार्ज नरेन्द्र कुमार जैन थाना उत्तर में केश दर्ज कराया था, पुलिस जाँच रिपोर्ट में आरोपी का फर्जीबाड़ा सामने आ गया और थाना उत्तर पुलिस ने शनिबार की दोपहर करीव 12 बजे गिरफ्तार कर लिया उसके बाद आरोपी को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है
About Author
Post Views: 200