फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के रेपुरा में खेत में काम करते समय एक किसान को जहरीले सांप ने डसा, इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ -मामला है गांव रेपुरा का, जहाँ शुक्रबार की सुबह करीव साढ़े 10 बजे उमेश नामक किसान को जहरीले सांप ने पैर में डस लिया, जिससे किसान अचेत गया, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, बताया जाता किसान खेत में पानी लगा रहा था, इसी दौरान सर्पदंश का शिकार हो गया
About Author
Post Views: 215