फिरोजाबाद पुलिस द्वारा रक्षाबन्धन त्यौहार एवं भुजरिया विसर्जन के दृष्टिगत ड्रोन कैमरों से करायी जा रही निगरानी ।
🟢 बाजारों एवं भीड़-भीड़ वाले स्थानों पर सादा वस्त्रों में की गयी है पुलिस टीमों की तैनाती ।
आज दिनांक 31-08-2023 को रक्षाबन्धन के त्यौहार एवं भुजरिया विसर्जन के दृष्टिगत जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी रखी जा रही है । साथ ही सोशल मीडिया सेल एसएसपी कैम्प कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि) पर 24*7 सतर्क निगरानी रखी जा रही है । कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 24 एन्टीरोमियो मोबाइल, थाना मोबाइल, पीआरवी साथ ही क्यूआरटी लगातार भ्रमण कर रही हैं । जनपद के भीडभाड वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों पर सादा वस्त्रों में पुलिस टीमों की तैनाती की गयी है । एवं यातायात पुलिस द्वारा बिशेष अभियान चलाकर रोड़ पर अतिक्रमण करने वाले, यातायात नियमों का पालन न करे वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है जिससे यातायात व्यवस्था को सुदृढ रखा जा सके । छोटी से छोटी घटना पर तुरंत डायल 112 कॉल करें ।
फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।