फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्रीय के नगला करनसिंह इलाके में कुछ लोगो ने रंजिश के चलते एक युबक पर लाठी डंडे से हमला कर किया अधमरा,गंभीर हालात में इलाज के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए किया गया रेफर
वीओ -मामला है नगला करनसिंह इलाके का, जहाँ बुधबार की रात करीव 8 बजे कुछ नामजद लोगो ने प्रांशु शर्मा नामक युबक को रास्ते में घेर कर इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया, घायल को गंभीर हालात में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहा उसकी हालात नाजुक होने के कारण आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है,मोके पर पहुंची पुलिस मामले कि जाँच पड़ताल में जुट गयी है, घटना के पीछे पुरानी रंजिस बताई जा रही है
About Author
Post Views: 277