नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा ट्यूवल के चोरी हुए सामान के साथ 03 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार🟢

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.08.2023 को थाना पुलिस टीम द्वारा नगला महाराम की पुलिया सर्विस रोड एक्सप्रेस वे के पास से दौराने वाहन संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चैंकिग मे अभि0गण 1-विकाश मिश्रा 2- विकलेश 3- अर्जुन सिहं उर्फ सनी को गिरफ्तार किया गया अभि0गण के कव्जे से 01 अदद तमन्चा 02 कारतूस व एक अदद कटर व एक प्लास व दो पेचकश व दो आरी ब्लेड व दो वायर कटर व दो सरिया टुकडे व एक टेस्टर व स्टार्टर का अन्दर का कॉइल व एक केविल लम्वाई करीब 15 फीट व एक मोटर साइकिल घटना मे प्रयुक्त वरामद हुई है । दिनांक 28.08.2023 को शिकायतकर्ता श्री अनवर सिंह पुत्र श्री पातीराम निवासी ग्राम नगला खंगर थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद के खेतों पर बनी कोठरी की दीवाल काटकर कोठरी मे लगे ट्यूवैल से अज्ञात चोरों द्वारा समर सेविल का स्टार्टर तोडकर तथा केविल काटकर चोरी करने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर अ0स0 217/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था , उक्त घटना का माल बरामद कर अभियोग मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है अभि0गण को समय से मा0न्यायालय पेश किया जायेगा । नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
1-विकाश मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा निवासी ग्राम अकवरपुर / परशुरामपुर कस्वा व थाना औंछा जिला मैनपुरी उम्र 24 वर्ष ।
1-अ0स0 816/19 धारा 392 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2-अ0स0 895/19 धारा 102/41 द0प्र0स0411/420 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
3-अ0स0 982/19 धारा 392/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
4-अ0स0 17/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
5-अ0स0 129/20 धारा 380/411/457 भादवि थाना औछा जिला मैनपुरी ।
6-अ0स0 59/23 धारा 147/148/307/323/504/506 भादवि थाना औछा जिला मैनपुरी ।
7-अ0स0 217/23 धारा 379/411/427 भादवि थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
8-अ0स0 218/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
2-विकलेश पुत्र दलवीर सिहं निवासी टंकी वाला मोहल्ला थाना औंछा जिला मैनपुरी उम्र 26 वर्ष ।
1-अ0स0 217/23 धारा 379/411/427 भादवि थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
3-अर्जुन सिहं पुत्र शेर सिहं निवासी मोहल्ला जाटव थाना औंछा जिला मैनपुरी उम्र 19 वर्ष ।
1-अ0स0 217/23 धारा 379/411/427 भादवि थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार/बरामद करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः–
1-प्रभारी निरीक्षक श्री शेर सिहं थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
2-व0उ0नि0 राजवीर सिहं , उ0नि0 दुशासन सिहं , उ0नि0 सुरेश कुमार नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
3-है0का0 656 अजय कुमार, का.708 दिनेश कुमार , का.970 हम्मीर सिहं नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh