फिरोजाबाद में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिये उसकी मां को ही बेरहमी से चाकुओं से गोदकर मार डाला। हत्या का खुलासा सीओ ने थाना कोतवाली में कर दिया है। सीओ राजवीर सिंह ने जानकरी देते हुए कहा कि आरोपी प्रदीप पुत्र बृजेश निवासी ग्राम डिवायची थाना शिकोहाबाद ने बताया कि उसके प्रेम संबंध एक लड़की से थे।

जिसकी बहन की ससुराल मेरे गांव में है। तीन-चार महीने पहले वह लड़की अपनी बहन के घर घूमने आई। तब उसकी उस लड़की से दोस्ती हो गई। उसी लड़की के संबंध मनीष पुत्र हरीशचन्द्र कटरई नगला मानसिंह से भी थे।

मनीष से कहा कि हम लोग शादी करेंगे

प्रदीप उस लड़की से शादी करना चाहता था और वह लड़की भी प्रदीप से शादी करना चाहती थी लेकिन मनीष उस लड़की से बात करना बंद नहीं कर रहा था। मैंने मनीष का नम्बर लेकर उसे समझाया और लड़की ने भी समझाया पर वह बात करना बंद नहीं कर रहा था।

मना करने पर वह धमकाता भी था। प्रदीप ने बताया कि 6 अगस्त को हम तीनों के बीच कांफ्रेंस कॉल पर बातचीत हुई। मनीष से कहा कि हम लोग शादी करेंगे। अब आप बात न किया करें।

फोन पर प्रदीप को मां बहन की गालियां दीं

जिस पर मनीष ने मां बहन की गालियां देनी शुरू कर दी। 8 अगस्त को मनीष ने फिर से फोन पर प्रदीप को मां बहन की गालियां दीं तो फिर प्रदीप आक्रोशित हो गया। उसने मनीष को व उसके घरवालों को देख लेने की धमकी दी।

प्रदीप को पता था कि मनीष की मां नगला केकन में पढ़ाने जाती है। मनीष द्वारा प्रदीप को दी गई गालियों का बदला लेने और प्रेमिका से बार-बार बात करने को लेकर प्रदीप ने कुसुमलता के आते ही चाकू से हत्या कर दी। सीओ राजवीर सिंह ने बताया कि टीम के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh