फ़िरोज़ाबाद जिला प्रसाशन और स्वास्थ बिभाग की टीम ने आशफाबाद स्थिति MB हॉस्पिटल को किया सीज, महिला के मौत के बाद हुयी कार्यवाही
वीओ – मगलबार की दोपहर करीव दो बजे स्वास्थ बिभाग और जिला प्रसाशन ने बड़ी कार्यवाही की है, इलाज के नाम पर लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले अबैध हॉस्पिटल पर सिकंजा कसते हुई एक और प्राइवेट हॉस्पिटल को सीज कर कार्यवाही की गयी है, आपको बात दे आशफाबाद स्थिति MB हॉस्पिटल में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हुयी थीं, जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने लापरवाही के आरोप में अस्पताल को सीज किया है, प्रसाशन की कार्यवाही से स्वास्थ माफियों में हड़कंप मच गया है
About Author
Post Views: 211