थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा 02 चोरों को 04 चोरी के मोबाइल सहित किया गया गिरफ्तार ।🟢

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28 – 8 – 23 को छोटा लालपुर गांव के बाहर नयी प्लाटिंग से 02 अभियुक्तगण 1.अरमान 2. शहबाज को मय 04 मय चोरी की 04 अदद मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 494/2023 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414 भा0द0वि0 पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तारी का स्थान-
छोटा लालपुर गांव के बाहर नयी प्लाटिंग थाना रसूलपुर

बरामदगी का विवरण –
चोरी की 04 मोबाइल अदद सील सर्व मोहर मोबाइल एन्ड्राइड फोन महमूला (पहला-मोबाइल रेडमी कम्पनी,रंग ओसियन ब्लू, IMEI NO 867830059743189 व 86783005974197 दूसरा मोबाइल कंपनी टेक्नो स्पार्क रंग सफेद जिस पर पीछे अंग्रेजी मे TECNO SPRK लिखा है IMEI NO 358743613087702 तथा 358743613087710 तीसरा एन्ड्राइड मोबाइल कम्पनी आप्पो,माडल-ए 77 रंग हल्का आसमानी IMEI NO -867443065830592 तथा 867443065830584 तथा चौथा मोबाइल कम्पनी टैक्नो स्पार्क रंग आसमानी IMEI NO-355590472845545 तथा 355590472845552)
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो का विवरण –
1.अरमान पुत्र शब्बीर बाबा निवासी अब्बास नगर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 22 वर्ष ।
2. शहबाज पुत्र वारिस निवासी बारह बीघा सुल्ताना हसन मस्जिद थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 21 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास-
1 .मु0अ0सं0 494/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 सुनील कुमार थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद ।
2. का0 306 रोकी तोमर थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद ।
3. एचसी 1023 मौ0 आफताब थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद ।
4. कां0 356 अभिषेक उज्ज्वल थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh