थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को मय 03 अदद मोटर साईकिल ( चोरी की ) के किया गया गिरफ्तार । 🟢

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की मोटर साईकिलों की बरामदगी करने हेतू चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा टीम गठित का गयी , गठित टीम द्वारा लगातार चोरी की मोटर साईकिल की बरामदगी हेतू सुरागसी पतारसी की जा रही थी । आज दिनांक 28.08.2023 को मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 118/23 धारा 379 भादवि थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद का सफल अनावरण कर मोटर साईकिल चोरी करने वाले अभियुक्त 1. जयगुरूदेव उर्फ जे0डी0 उर्फ नीटू को मुस्तफाबाद रोड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद बुलेट मोटरसाइकिल के नं0 UP 83 BE 9948 ( चोरी की ) बरामद की गयी तथा अभियुक्त जयगुरूदेव उर्फ जे0डी0 उर्फ नीटू उपरोक्त की निशादेही से 02 अदद मोटर साईकिल 1.HERO SPLENDER बिना नम्बर जिसका चैसिस नं0 MBLHAW084KHA05427 2. मोटर साइकिल अपाचे रंग सफेद बिना नम्बर जिसका चैसिस नंबर MD634KE65E2F48237 बरामद की गयी । जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 689/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1.जयगुरूदेव उर्फ जे0डी0 उर्फ नीटू पुत्र अवधेश कुमार नि0 देवकीनगर जलेसर रोड थाना उत्तर फिरोजाबाद मूल पता ओडमपुर थाना जसराना फिरोजाबाद ।

नाम पता फरार अभियुक्तगण
1. पारस पुत्र करन सिंह निवासी टापा पैठ भगवान नगर जलेसर रोड थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2. आदित्य उर्फ छोटू पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी बाला जी मैरिज होम जलेसर रोड थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. केशव पुत्र हरिविलास निवासी इन्द्रपुरी जलेसर रोड झील की पुलिया थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद ।
4. मटरू पुत्र नामालूम निवासी कल्हारी थाना जसराना फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण –

1. एक अदद बुलेट मोटरसाइकिल के नं0 UP 83 BE 9948 ( चोरी की ) ।
2. HERO SPLENDER बिना नम्बर जिसका चैसिस नं0 MBLHAW084KHA05427 ।
3. मोटर साइकिल अपाचे रंग सफेद बिना नम्बर जिसका चैसिस नंबर MD634KE65E2F48237 ।

आपराधिक इतिहास

1. जयगुरूदेव उर्फ जे0डी0 उर्फ नीटू पुत्र अवधेश कुमार नि0 देवकीनगर जलेसर रोड थाना उत्तर फिरोजाबाद मूल पता ओडमपुर थाना जसराना फिरोजाबाद ।

1. मु0अ0स0 689/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 118/23 धारा 379 भादवि थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार/बरामद करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 महेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 अंकित मलिक थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 719 रजनेश थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. का01261 अमन अवस्थी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6. हौ0गा 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh