औचक निरीक्षक थाना रसूलपुर अपडेट दिनाँक 28-08-23 जनपद फिरोजाबाद !! 📌📌

🔵 SSP FIROZABAD द्वारा दिनाँक 27-08-2023 की रात्रि में थाना रसूलपुर का औचक निरीक्षण कर निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गयेः-

🔖 1-श्रीमान डीजीपी महोदय उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार प्रत्येक जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन दृष्टि अभियान के तहत थाना क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर लगवाये गये सीसीटीवी कैमरे तथा थाना/चौकी पर वीडियो वॉल से जोड़कर उनकी सतत निगरानी कराने के दिशा-निर्देश दिये गये हैं ।

🔖 2-ऑपरेशन कन्वेक्शन के तहत थाना स्तर से प्रभावी पैरवी कराते हुए अधिक से अधिक मामलों में सजा दिलाने हेतु समीक्षा की गई ।

🔖 3-अवैध मादक तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में भी तस्करों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

🔖 4-आदतन अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रशीट ओपन करते हुए उन पर कडी निगरानी रखी जाए ।

🔖 5-जिलाबदर एवं इनामियाँ अपराधियों पर निगरानी रखी जाए ।

🔖 6-सी प्लान के तहत बीट आरक्षी द्वारा अपनी-2 बीट के ग्रामों में सम्भ्रांत व्यक्तियों के पास कॉल कर ग्राम के बारे में जाना जाए । अगर कोई किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त है तो उसके विरूद्ध समयबद्ध कार्यवाही की जाए ।

🔖 7-बीट सूचना को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बीट आरक्षी द्वारा अपनी-2 बीट बीट क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले ग्रामों में छोटी से छोटी घटना में बीट अंकित करायी जाए । तत्पश्चात निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाय ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh