वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान चैकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहन के क्रम में थाना खैरगढ पुलिस टीम के द्वारा 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया एंव उनकी निशान देही के आधार पर लालई से बनीपुरा की तरफ जाने वाले वाई पास रोड से 80 मीटर पहले झाडियों में से 01 अदद मोटर साईकिल सीटी – 100 एंव 02 अदद एक्टिवा व 01 अदद फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गयी
थाना खैरगढ पुलिस टीम के द्वारा थाना खैरगढ़ के द्वारा अभियुक्तगण 1. गुड्डा उर्फ अरुणु उर्फ गुड्डू 2. छंगा उर्फ शिवा के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 265/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411,414,420 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
1. गुड्डा उर्फ अरुणु उर्फ गुड्डू पुत्र सोबरन सिंह उर्फ पंछीलाल निवासी हलपुरा थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
2. छंगा उर्फ शिवा पुत्र ओमसरन निवासी हलपुरा थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी
01 अदद मोटर साईकिल सीटी – 100
02 अदद एक्टिवा
01 अदद फर्जी नम्बर प्लेट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम
1.प्र0नि0 आलोक कुमार मिश्रा थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
2.व0उ0नि0 श्री अमित त्यागी थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3.है0का0 863 दिनेश कुमार थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 443 सुनील कुमार थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 519 नाहर सिंह थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण ——
1.गुड्डा उर्फ अरुणु उर्फ गुड्डू पुत्र सोबरन सिंह उर्फ पंछीलाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास—–
1.मु0अ0सं0 913/16 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद ।
2.मु0अ0सं0 794/18 धारा 363/366 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना उत्तर ।
3.मु0अ0सं0 223/21 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414/420 भादवि थाना मटसैना ।
4.मु0अ0सं0 12/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मटसैना ।
5.मु0अ0सं0 265/23 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414/420 भादवि थाना खैरगढ ।

2. छंगा उर्फ शिवा पुत्र ओमसरन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ——–
1.मु0अ0सं0 96/20 धारा 356/411 भादवि थाना खैरगढ ।
2.मु0अ0सं0 813/20 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414 भादवि थाना शिकोहाबाद ।
3.मु0अ0सं0 223/21 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414/420 भादवि थाना मटसैना ।
4.मु0अ0सं0 12/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मटसैना ।
5.मु0अ0सं0 265/23 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414/420 भादवि थाना खैरगढ़ ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh