10 साल से गुमशुदा व्यक्ति को थाना टूण्ड़ला पुलिस टीम द्वारा सकुशल खोजकर किया गया परिवारीजनों के सुपुर्द । अपनों से मिलकर परिवारीजनों के चेहरे पर आई मुस्कान । 🔸

📌 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के आदेशानुसार जनपद में गुमशुदा बच्चों/ व्यक्तियों को खोजकर उन्हे सकुशल परिजनों के सुपुर्द किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर, फिरोजाबाद के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार व उ0नि0 योगेश नागर द्वारा मय पुलिस टीम के थाना टूण्ड़ला क्षेत्र पिछले 10 वर्ष से लापता चल रहा एक व्यक्ति प्रकाश चन्द्र उम्र करीब 39 वर्ष पुत्र श्री गयाप्रसाद निवासी माता वाला मौहल्ला कच्चा टूण्डला, फिरोजाबाद को विभिन्न साक्ष्य संकलन एवं सुरागरसी-पतारसी एवं सोशल मीडिया के प्रचार प्रसार के पश्चात दिनाँक 26-08-2023 को मुखबिर खास की सूचना पर गुजरात प्रान्त से सकुशल खोजकर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

🟢 घटना का संक्षिप्त विवरणः-
👉 अवगत कराना है कि दिनाँक 01.09.2013 को प्रकाश चन्द्र पुत्र श्री गयाप्रसाद निवासी माता वाला मौहल्ला, कच्चा टूण्डला जिला फिरोजाबाद अपने घर से अचानक बिना बताये कहीं चला गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना टूण्डला पर प्रकाश चन्द्र के बडे भाई पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी जिसके क्रम में आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत कस्बा चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री योगेश नागर व कार्यालय टीम के द्वारा सर्विलांस के सहयोग से भिन्न-भिन्न लोकेशनों का लगातार अध्ययन किया जा रहा था जहां उक्त गुमशुदा की लोकेशन गुजरात प्रान्त में होना पायी गई जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना टूण्ड़ला पुलिस द्वारा दिनाँक 26-08-2023 को गुमशुदा प्रकाश चन्द्र को सकुशल खोजकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पिछले कई बर्षों से गुजरात में ही रहकर काम कर रहा था उक्त गुमशुदा के परिजनो को सूचित करते हुए पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार प्रकाश चन्द्र को उसके परिवारीजनों को सुपुर्द कर दिया गया है । दस वर्ष बाद अपने परिजनो से मिलकर प्रकाश चन्द्र के चेहरे पर मुस्कान आ गयी साथ ही परिजनों द्वारा थाना टूण्ड़ला पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।

🟠 गुमशुदा को सकुशल खोजने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला, फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 योगेश नागर चौकी प्रभारी कस्बा टूण्डला, फिरोजाबाद ।
3.है0 का0 500 अरविन्द वर्मा थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
4.का0 761 राजेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
5. का0 401 लक्ष्मण सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh