सावन माह में जनपद से निकलने वाली काँवड़ यात्रा के दृष्टिगत आज दिनाँक 27-08-23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद के प्रमुख दोनों काँवड़ मार्गों (1).शिकोहाबाद-जसराना रोड़ व (2). टूण्ड़ला-रजावली रोड़ से निकलने वाले समस्त काँवड़ियों/श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जनपद पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से जगह-जगह पर पाण्ड़ाल/ विश्रामगृह एवं सूक्ष्म जलपान गृह बनाने के साथ ही किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने हेतु निम्नलिखित तैयारिया की गई हैः-
🔸 1.जनपद पुलिस द्वारा काँवड़ यात्रा मार्गों पर जगह-जगह स्टैटिक बैरियर लगाकर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित किया गया है ।

🔹 2.डायल-112 एवं स्थानीय पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को लाउड़स्पीकर एवं लाउड़ हेलर द्वारा पैदल यात्रा के दौरान सम्भावित दुर्घटना से बचाव हेतु लगातार जागरुक किया जा रहा है ।

🔸 3.यातायात कार्यालय द्वारा प्रत्येक मार्ग पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात करते हुए मार्ग की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है, जिससे जाम की स्थिति का सामना ना कराना पड़े ।

🔹 4.काँवड़ यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की ड़ायल-112 पीआरवी व थाना क्यूआरटी मोबाइल द्वारा यात्रा मार्गों पर 24/7 भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी की जा रही है ।

🔸 5.धार्मिक स्थलों/ मन्दिरों में जहाँ जलाभिषेक किया जाना है, वहाँ समुचित पुलिस प्रबन्ध किया गया है ।

🔹 6.किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु जनपद मुख्यालयों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस/पीएसी बल को मय वाँछित उपरकणों के रिजर्व में रखा गया है ।

🔸 7.सोशल मीड़िया की खबरों पर पुलिस द्वारा 24/7 सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, साथ ही अफवाहों का लगातार खण्ड़न किया जा रहा है ।

🔹 8.जनपद में काँव़ड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था हेतु सादा-वर्दी में पुलिस कर्मियों को प्रमुख मार्गों, जल चढ़ाने के स्थानों एवं मेलों में तैनात कर छोटी से छोटी गतिविधि की सूचना संकलित की जा रही है ।

🔸 9.जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगणो द्वारा काँवड़ यात्रा मार्गों पर लगी ड़्यूटियों को आकस्मिक चैक किया जा रहा है, साथ ही रूट व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु तैनात पुलिस बल को समय-समय पर ब्रीफ करते हुए यात्रा की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए श्रद्दालुओं को सकुशल गन्तव्य हेतु रवाना किया जा रहा है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh