सराहनीय कार्य थाना मटसैना दिनांक 27/08/2023 जनपद फिरोजाबाद ।♦️♦️
थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा वांच्छित 2 अभियुक्तगण को मय माल मुकदमाती मोबाइल व एक अदद तमंचा 315 बोर व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार–

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान देखरेख शान्ति व्यवस्था चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान थाना मटसैना पुलिस द्वारा दिनांक 27/08/2023 को मु0अ0स0 189/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात मोटर साइकिल सवार का करीब 02 घण्टे में सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1.अभी यादव 2. दिलीप यादव को मय लूट के मोबाईल रेडमी 9 A MODAL M2006C3L1 मो0नं0 8449409594 तथा IMEI 1-8691700530627442 IMEI NO. 2-869170053062734 व 1500 रूपये व एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कार0, मय लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे बिना नम्बर प्लेट के मजार कट एनएच 2 से गिरफ्तार किया गया । तथा बरामद मालशरूखा के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त अभी यादव से बरामद तमंचा मय 1 कारतूस 315 बोर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 190/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1. अभी यादव पुत्र ग्रीश यादव निवासी रजोपुरा थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. दिलीप यादव पुत्र धर्मवीर यादव निवासी रजोपुरा थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
1. अभी यादव पुत्र ग्रीश यादव निवासी रजोपुरा थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
1. मु0अ0सं0 190/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 189/2023 धारा 392 भादवि थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
2. दिलीप यादव पुत्र धर्मवीर यादव निवासी रजोपुरा थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
1. मु0अ0स0 189/2023 धारा 392 भादवि थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्तगण से बरामदगी –
1. मोबाईल रेड मी 9 A MODAL M2006C3L1 मो0नं0 8449409594 तथा IMEI 1-8691700530627442 IMEI NO. 2-869170053062734
2. 1500 रूपये ।
3. एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर ।
4. 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
5. लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे बिना नम्बर प्लेट ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 मोहर सिंह थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री उमेश सिंह ।
3. मुख्यआरक्षी789 किशन कुमार ।
4. का0382 रामकेश गुर्जर ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh