विमल जैन कोप्लेक्स में जोहरी लाल पेंट्स की दुकान में लगी अचानक भीषण आग 2 दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ी मोके पर पहुँची करीब 3 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका
फिरोजाबाद को देर शाम थाना उत्तर क्षेत्र के विमल कॉम्प्लेक्स में बनी जोहरी लाल पेंट्स की दुकान और उ गोदाम में अचानक आग लग गई आग इतनी तेज थी की दुकान में रखे पेंट्स और केमिकल की वजह से आग पूरी तरह दुकान में और गोदाम में फैल गई और आग की लपटे दुकान के बाहर निकलने लगी आग लगने की खबर से एसपी सिटी सहित कई थानो का फ़ोर्स मोके पर पहुँचा फायर बिग्रेड की 2 दर्जन गाड़ी मोके पर पहुँची रेस्क्यू के दौरान 2 फायर कर्मी झुलस गए 3 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका दुकान मालिक का कहना है आग किन कारणों से लगी पता नही है करीब 1 करोड़ का नुकसान हुआ है
About Author
Post Views: 210